धौलपुरः 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए नर्सेज का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1352775

धौलपुरः 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए नर्सेज का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी धमकी

धौलपुर जिले में राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले नर्सेज कर्मियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में नर्सेज कर्मियों ने बताया हैं कि मेडिकल कॉलेज के 2001 पदों को जल्द वित्त स्वीकृति देकर 1250 पदों में सम्मिलित करके मेरिट बेस व 10,20,30 बोनस अंक से करीब 6 हजार पदों पर भर्ती जारी करने की मांग की हैं. 

धौलपुरः 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए नर्सेज का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी धमकी

Dholpur: धौलपुर जिले में राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले नर्सेज कर्मियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में नर्सेज कर्मियों ने बताया हैं कि मेडिकल कॉलेज के 2001 पदों को जल्द वित्त स्वीकृति देकर 1250 पदों में सम्मिलित करके मेरिट बेस व 10,20,30 बोनस अंक से करीब 6 हजार पदों पर भर्ती जारी करने की मांग की हैं. 

यह भी पढ़ेंः दौसा में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, 150 फीट की गहराई पर फंसी, ऑक्सीजन देने का काम जारी

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एनएचएम,108,यूटीबी,पीपीपी मोड़,आरएमआरएस,एमएमयू और प्लेसमेंट सहित समस्त योजनाओं में संविदा नर्सेज को रेगुलर करने के लिए सीएम ने चुनावी घोषणा पत्र एवं विधानसभा सत्र में घोषणा की थी.  विभागीय अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर के 1250 पदों पर विज्ञापन जारी होने वाला है,जबकि राजस्थान में 6 हजार संविदा नर्सेज कार्यरत है जिनके अनुपात में लगभग 6 हजार नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर नई भर्ती निकालकर संविदा नर्सेज को 2013 और 2018 की तरह मेरिट बेस और 10, 20, 30 बोनस अंक देकर नियमित करें.

 कोरोना महामारी की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में संविदा नर्सेज ने अपनी जानऔर परिवार की परवाह किए 24 घन्टे काम किया है जिससे गहलोत सरकार की भारत सहित पूरे विश्व ने सराहना की है. वर्ष 2018 के बाद आज तक नियमित नर्सेज भर्ती का कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.

 संविदा नर्सेज ने 28 फरवरी 2022 से लेकर 8 मार्च 2022 तक जयपुर शहिद स्मारक पर धरना दिया था. चिकित्सा शासन सचिव आशुतोष पेडणेकर और राज्य मंत्री पवन गोदारा के उचित आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था लेकिन लगता है अभी तक संविदा नर्सेज की मांग राजसथान सरकार के संज्ञान में नहीं है. 16 सितंबर तक चिकित्सा शिक्षा विभाग के 2001 पदों को वित्तीय स्वीकृति व नर्सिंग ऑफिसर की 6 हजार पदों पर भर्ती विज्ञप्ती जारी नहीं की जाती है तो प्रदेश के समस्त संविदा नर्सेज 20 सितम्बर को कार्य बहिष्कार करते हुए जयपुर स्वास्थ्य भवन एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.

   Reporter: Bhanu Sharma

धौलपुर  की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news